पैन-आधार लिंकिंग में देरी पर वसूला 600 करोड़ रुपये का जुर्माना
पैन-आधार लिंकिंग (PAN Aadhaar Linking) में देरी करने वालों पर सरकार ने 600 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। बता दें कि पैन को बायोमेट्रिक आधार से लिंक (PAN Aadhaar linking) करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 थी।