हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का कहर जारी है। पिछले 38 दिनों में सर्दियों की वजह से 128 लोगों की मौत हो चुकी है। 37 घरों को नुकसान पहुंचा है और प्रदेश को 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
सबसे ज्यादा मौतें सिरमौर जिले में हुई हैं। यहां 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद चंबा में 19, शिमला में 17, मंडी और कुल्लू में 12-12, सोलन में 10, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 7-7 और कांगड़ा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
सर्दियों की वजह से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। शिमला में 16 पक्के और 4 कच्चे मकान गिर गए हैं। कुल्लू और सिरमौर में भी एक-एक पक्का मकान गिरा है। कुल्लू में 5 कच्चे मकान भी बर्फबारी की भेंट चढ़ चुके हैं। चंबा, मंडी, सिरमौर में तीन-तीन जबकि सोलन में एक मकान गिरने का रिकार्ड दर्ज हुआ है।
प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की वजह से कई सड़कें भी बंद हो गई हैं। बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है।
सरकार ने लोगों को सर्दियों से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है। लोगों को गर्म कपड़े पहनने और घर से बाहर निकलने से बचने के लिए कहा गया है।