प्रदेश में लगातार बढ़ती धूप का असर अब दिखने लगा है। दिन और रात के औसत तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देहरागोपीपुर और पावंटा साहिब में हुई है। यहां देहरागोपीपुर में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है, जबकि पावंटा साहिब में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है। प्रदेश में अब दो ही जगह ऐसी हैं, जहां तापमान माइनस में चल रहा है। इनमें कुकुसमेरी में माइनस सात डिग्री और कल्पा में माइनस एक डिग्री तापमान बना हुआ है। प्रदेश के अन्य शहरों के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। शिमला में पांच, धर्मशाला में 7.2, नाहन में 8.2 , सोलन में 3.4, मंडी में 4.1, बिलासपुर में 5.9 डिग्री और चंबा में 5.6 डिग्री तापमान है। मौसम विभाग ने 17 फरवरी से बदलाव की संभावना जताई है।
17 को उच्च और मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि इसके आगामी 72 घंटे तक समूचे प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान यलो अलर्ट जारी किया है और जिला प्रशासन को एहतियात के तौर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा।
न्यूनतम तापमान
शिमला 5.4, सुंदरनगर 3.8, भुंतर 2.4, कल्पा -1.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 5.2, नाहन 8.2, पालमपुर 4.0, सोलन 3.4, मनाली 0.9, कांगड़ा, मंडी 4.1, बिलासपुर 5.9, चंबा 5.6, जुब्बड़हट्टी 7.5, कुफरी 3.7, कुकुमसेरी -7.2, नारकंडा 0.9, भरमौर 3.3, रिकांगपिओ 1.7, सेऊबाग 2.2, धौलाकुआं 7.1, बरठीं 4.9, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 3.0 और देहरागोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस