विधानसभा क्षेत्र चौपाल और देहा बलसन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुठार में स्थित बागेश्वरी माता के प्राचीन मंदिर में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले मंदिर की ऊपरी मंजिल में लगी। मंदिर से धुंआ उठता देख आसपास के लोग एकत्रित हुए, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। तत्पश्चात इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई। हालांकि अभी तक आग लगने के असल कारणों का पता तो नहीं चल सका है, लेकिन शार्ट सर्किट ही इसका कारण समझा जा रहा है। सुखद बात यह रही कि आग ने केवल मंदिर को ही अपने लपेटे मे लिया, जबकि मंदिर के निकट रिहायशी मकानों को बचा दिया गया।
मौके पर कुठार सहित सिरमौर जिला की ग्राम पंचायत कोटी पधोग के अनेक गांव के ग्रामीण इक_े हुए और आग को बुझाने का प्रयास किया। बता दें कि बागेश्वरी माता का आठ मंजिला यह मंदिर प्राचीन होने के साथ साथ शिमला सहित सिरमौर जिला के हजारों लोगों की आस्था का प्रतीक था।