कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 43 लोगों के नाम
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इनमें असम से 12, गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन और दीव से एक उम्मीदवार के नाम है.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि इस सूची की विशेषता ये है कि इसमें 76.7 प्रतिशत एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को जगह दी गई है. वहीं 43 में से 33 लोगों की उम्र 60 वर्ष से कम है.
पार्टी ने असम के जोरहाट से गौरव गोगोई और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को टिकट दिया है. जालौर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं चूरू से राहुल कस्वां को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 43 लोगों की सूची में 13 ओबीसी, 10 एससी, एसटी 9 और एक मुस्लिम उम्मीदवार है और बाकी 10 जनरल कैटेगरी के हैं.
इसी सप्ताह कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम थे.