संख्या 145 कुल्लू 13 मार्च दिसम्बर 2023, तिमाही की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (बैंकर्स ) की बैठक

दिसम्बर 2023, तिमाही की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (बैंकर्स ) की बैठक  सहायक आयुक्त कुल्लू शशि पाल नेगी की अध्यक्षता एवं  पीडी शर्मा मुख्य प्रबंधकपंजाब नेशनल बैंकमंडीकी सह अध्यक्षता में  जिला परिषद भवन कुल्लू  के सभा कक्ष में आयोजित  की गई I

शशि पाल ने  भविष्य में बैंकों से गुणवत्ता के आधार पर अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने का आह्वान किया I उन्होंने ने सभी बैंकों को ऋण जमा अनुपात में उत्तरोत्तर. वृद्धि करने का निर्देश दिया I उन्होंने बैंकों में बढ़ते अनर्जक आस्तियों पर चिंता व्यक्त की तथा वसूली में प्रशासन द्वारा सहयोग की बात की गयी I उन्होंने बताया कि ज़िला मे बेंकों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना मे अब तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति भीमा योजना के अंतर्गत कुल 56619 और प्रधान मंत्री सुरक्षा भीमा के अंतर्गत 165012 और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 25611 खाता धारको को पंजीकृत किया गया I

पीडी शर्मा ने सभी बैंकों एवं विभागों के पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए एनुअल क्रेडिट प्लान  के  दिसम्बर तिमाही लक्ष्य को प्राप्त करने पर बधाई दी उन्होने बताया कि ज़िले की 31.12.2023 को बैंको में कुल जमाराशि 9953.94 करोड़ एवं कुल ऋण 4241.29 करोड़ हैज़िले की ऋण जमा अनुपात 42.61% है I

अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेश कुमार बोध ने दिसम्बर तिमाही  प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुऐ बताया कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में पहली अप्रैल 2023 से 31 दिसम्बर  2023 तक ज़िले मे कुल 1940.56 करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं जो दिसम्बर तिमाही   लक्ष्य 1528.69 करोड़ रुपये का 126.94% हैI

जिसमे  कृषि क्षेत्र मे 749.87 करोड़उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र मे 635.01 करोड़अन्य प्राथमिकता क्षेत्र मे 48.90 करोड़  तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र मे 506.78 करोड़ के ऋण वितरित किए गए I

बैंकों द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत प्रायोजित ऋण का वार्षिक लक्ष्य जो कि 150 था इस मे से अब तक 248 ऋण आवेदन स्वीकृत कर चुके है जो कि लक्ष्य का 165.33% है I बैंकों द्वारा एनआरएलएम के अंतर्गत 143 लाभार्थियों को 4.42 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए है I

इस बैठक में एलडीओ एसबीआई  शिमला शुभम द्विवेदी, डीडीएम नाबार्ड ऋषब ठाकुरअग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुरेश कुमार बोधसरकारी विभागों के प्रमुखसभी बैंकों के डीसीओ एवं अन्य सम्बंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया I

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *