नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय चुनाव समिति की उपस्थिति में संपन्न हुई।
जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा की गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश से हमीरपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को चौथी बार टिकट थमा दिया है, वहीं शिमला संसदीय आरक्षित सीट से सुरेश कश्यप फिर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं प्रदेश की अन्य दो लोकसभा सीटों कांगड़ा व मंंडी में अभी उम्मीदवारो की घोषणा नहीं की गई है।