शिमला, 14 मार्च। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अतिरिक्त निदेशक पद पर तैनात आरती गुप्ता को निदेशक पद पर पदोन्नत किया है। विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों पर आरती गुप्ता को पदोन्नत कर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।वे बीते 33 वर्षों से अधिक समय से विभाग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। विभाग में उनकी पहली नियुक्ति जनवरी 1991 में हुई थी।