नार्थ इंडिया की ओपन बॉडी बिल्डिंग कांटेस्ट आने वाले सात अप्रैल को बददी के होमलैंड माल में होने जा रहा है। बददी के अमन फिटनेस केंद्र की तरफ से नार्थ इंडिया की इस बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का चौथा सीजन करवाया जा रहा है। इस सीजन में मिस्टर एशिया रहे बठिंडा के जस सिद्धु बतौर जज की भूमिका अदा करेंगे और आस पास के राज्यों से अलग अलग कैटागिरी में अनेकों युवा भाग लेंगे। बददी के होमलैंड माल में यह स्पर्धा आगामी सात अप्रैल को आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को बददी में मिस्टर एशिया रह चुके जस सिद्धु ने इस स्पर्धा के पोस्टर का लांच किया और उसके बाद देश भर के युवाओं से इस स्पर्धा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह की स्पर्धाओं में हिस्सा लेना चाहिए और नशे जैसी बीमारियों से दूर रहना चाहिए।फिटनेस सेंटर के प्रबंधक अमन ने कहा कि इस स्पर्धा की जूनियर, सीनियर, मिस्टर व नार्थ इंडिया चैंपियन वर्ग सहित छह अलग अलग वर्ग में ईनाम रखे गए हैं। 51,000, 21000 से लेकर अन्य कई वर्गाें में और भी इनाम घोषित किए गए हैं। यहां बददी में यह चौथा सत्र इस स्पर्धा का करवाया जा रहा है। विजेताओं को इनामी राशी के साथ साथ गिफ्ट हैंपर भी दिए जाएंगे। जस सिद्धु ने बातचीत में बताया कि उन्होंने अब तक 33 खिताब अपने नाम किए हैं, जिनमें पूरे भारत में बॉडी बिल्डर 2019 का खिताब जीत चुके हैं। उसके अलावा मिस्टर एशिया, मिस्टर पंजाब सहित कई बड़े खिताब व मेडल अपने नाम किए हैं। युवाओं को इस फील्ड में आगे आना चाहिए और सेहतमंद रहने के साथ साथ आगे की भावी पीढ़ी को भी यह संदेश देना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ बॉडी बिल्डर मनोज राणा, नव सिद्धु, संदीप कुमार व अन्य मौजूद रहे।
फोटो जानकारी देते हुए मिस्टर एशिया।