Loksabha Chunav: 56.38 लाख मतदाता चुनेंगे चार सांसद, मतदान के लिए 7990 पोलिंग स्टेशन नोटिफाई

हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के लिए एक जून को होने वाले चुनाव में 56.38 लाख मतदाता सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए 7990 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शनिवार को शिमला में पत्रकारों संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर एक जून को 56 लाख 38 हजार 422 मतदाता सांसद चुनने के लिए वोट डालेंगे। यह आंकड़ा पांच जनवरी तक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक का है। इनमें 28 लाख 15 हजार 45 पुरुष मतदाता और 27 लाख 57 हजार 660 महिला मतदाता तथा और 35 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की तादाद 60995 है। ये मतदाता एक फार्म भरकर घर बैठे मतदान करने की सुविधा ले सकेंगे। 18 से 19 वर्ष की आयु के एक लाख 38 हजार 918 मतदाता लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे, जो कुल मतदाताओं का अढ़ाई फीसदी है।

वहीं 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 10 लाख 40 हजार 756 है, जो कुल मतदाताओं का 19 फीसदी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन दाखिल होने तक मतदाता सूची में नए नाम शामिल किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए 7990 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह मतदान केंद्र पिछले लोकसभा चुनाव से 267 अधिक हैं। लाहुल-स्पीति जिला का टशीगंगा विश्व का सबसे उंचाई पर स्थित मतदान केंद्र है। प्रदेश में 231 पोलिंग स्टेशन 1200 से ज्यादा वोटर हैं। उन्होंने बताया कि 85 प्लस वोटर हैं उन्हें होम वोटिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि पहली अप्रैल के लिए 8654 एपलीकेशन आई हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *