इकफाई विश्वविद्यालय में 106 युवाओं ने किया रक्तदान। बी.बी.एन., 19 मार्च (पुष्पिंदर कौर): इकफाई विश्वविधालय कालू झिंडा बरोटीवाला में मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 106 युवाओं ने रक्तदान किया।रोटरी क्लब बद्दी के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डाक्टर रोली अग्रवाल के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। शिविर का शुभारभ विश्वविधालय के उपकुलपति डाक्टर केशव शर्मा ने किया।उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से आह्वान किया कि ऐसे नेक कार्यों के लिए हमेशा आगे आते रहे। तभी एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है।और रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करना एक अच्छे नागरिक की पहचान भी है। आपके द्वारा दिया गया यह रक्त न जाने किसकी जन बचाएगा।यूनिवर्सिटी में यह पहला रक्तदान शिविर है।और भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन होता रहेगा।रोटरी क्लब बद्दी के अध्यक्ष कार्तिक शर्मा ने बताया कि यह उनके कार्यकाल का 9 वां रक्तदान शिविर है। इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी युवाओं का उन्होंने आभार जताया।ब्लड बैंक की टीम की प्रमुख डाक्टर रोली अग्रवाल ने उपस्थित रक्तदाताओं को रक्त के प्रति जागरूक किया।तथा जिनमे रक्त की मात्रा कम पाई गई उन्हे आवश्यक सलाह भी दी गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अजय शर्मा,कार्तिक शर्मा, सचिव रोटरी क्लब बद्दी दीपक जांगड़ा, नवीन गुप्ता, रक्तदान प्रभारी डॉ. आरके भारद्वाज, डॉ. भारत भूषण भी उपस्थित थे। फोटो : इकफ़ाई यूनिवर्सिटी में आयोजित रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए उपकुलपति डाक्टर केशव शर्मा और अन्य।