कीर्तण में बाबा के साथ फूलों की होली खेली गईबददी, 21 मार्च। प्रवीण शर्मा प्रचंड समय
श्री वैष्णो देवी माता सेवा समिति द्वारा हाऊसिंग बोर्ड फेस दो के सामुदायिक भवन में खाटू श्याम का फाल्गुनी एकादशी कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें बाबा श्रृंगार राकेश कुमार चंडीगढ़ वाले ने किया। भजन प्रवाहक विशाल मित्तल (बददी), काजल मलिक (करनाल) एवं शीला (ढोल मास्टर) ने एक से बढक़र एक भजन सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कीर्तण में बाबा के साथ फूलों की होली खेली गई। आयोजकों ने बताया कि श्री माता देवी वैष्णों संस्था द्वारा हर माह एकादशी कीर्तन व बस से खाटू श्याम, सालासर धाम, बालाजी महाराज, मथुरा, वृंदावन तथा माता वैष्णो देवी की यात्रा करवाई जाती है। इस अवसर पर प्रधान दीपक गर्ग, खंजाची मोहन बंसल, सचिव आदिश जैन, उपप्रधान कश्मीरी लाल, रोहित, विशाल मित्तल, सोनू सिंगला,सतवीर सैणी, विकास गुप्ता, सौरभ जैन, विपिन सिंघल, विवेक सेठी, विपुल गोयल, मनीष जैन, सूरज मिश्रा, सतीश जैन, देवेश कपूर सहित कई भक्तजन उपस्थित थे।
कैपशन-श्री वैष्णो माता सेवा समिति द्वारा हाऊसिंग बोर्ड में आयोजित खाटू श्याम के कीर्तण में भाग लेते लोग। बददी-1