यूथ इंटक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 102 ने किया स्वेच्छिक रक्तदान

– यूथ इंटक प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर चौहान ने किया शिविर का शुभारंभ
– विशेषतौर पर उपस्थित रहे दून विधायक राम कुमार चौधरी ने बढ़ाया युवाओं का हौसला
बद्दी प्रवीण शर्मा प्रचंड समय
प्रदेश यूथ इंटक द्वारा शहीदी दिवस के मौके पर बद्दी के सिक्का होटल के समीप बाला जी काम्प्लेक्स में आयोजित रक्तदान शिविर में 102 स्वयंसेवकों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। शिविर में कुल 127 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें से 25 युवा रक्तदान करने की स्थिति में नहीं थे। पीजीआई की टीम ने डॉक्टर मनप्रीत कटारिया व डॉक्टर वर्षनिवि की अगुवाई में सुभाष चंद, विलियम, सपना, रमन, रशविन्दर सिंह, कुलवीर सिंह, रवि व सुरेश ने रक्त एकत्रित किया।
शिविर का शुभारंभ यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर चौहान ने किया, जबकि विशेषतौर पर उपस्थित रहे दून विधायक राम कुमार चौधरी ने रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया। विधायक राम कुमार चौधरी ने युवाओं से नशे से दूर रहकर समाज व देश के लिए ऐसे पुनीत कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेने की अपील की।
जानकारी देते हुए इंटक के प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता ओम शर्मा ने बताया के शिविर में कुल 127 स्वयंसेवकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जबकि 102 स्वयंसेवक रक्तदान के लिए स्वस्थ पाए गए। यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर चौहान ने बताया के इंटक द्वारा शहीदी दिवस के मौके पर चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 102 युवाओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। चौहान ने कहा के इंटक मजदूरों के साथ साथ समाज व देश सेवा में हमेशा अग्रणी रहती है और भविष्य में भी समाजहित में इंटक के ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में प्रदेश सचिव अभिषेक ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव चौधरी, बीबीएन इंटक महासचिव वरूण कालिया, यूथ इंटक मीडिया प्रभारी रजनीश ठाकुर, अजय ठाकुर, जॉनी ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, शीतला प्रशाद उपाध्याय, रिंकू ठाकुर, लक्ष्मण नेगी, मनोज कुमार, दीप कुमार, रजत कुमार व सुनील कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
इस मौके पर नप बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी, नप उपाध्यक्ष मोहन लाल, अच्छर पाल कौशल, राम रत्न चौधरी, उपप्रधान सोनू शर्मा, बीबीएन इंटक अध्यक्ष संजीव कुमार संजू, इंटक जिलाध्यक्ष श्याम ठाकुर, इंटक सहसचिव राजन गोयल, गुरमेल चौधरी, परमजीत चौधरी, कुलवंत चौधरी, प्रधान किशोर धीमान, सुरेंद्र चौधरी, गुरदेव सिंह, दिलवर खान, राम लाल, संजीव, समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
—– बॉक्स : इन्होंने किया स्वेच्छिक रक्तदान
विपिन, रोहित, चिंतन कुमार, सुरेश, अनिल, संजू, साहिल, अजय, सुरेंद्र, चंदन, प्रवीण, विनीत, सुरेश, सूरज, सोनू, दिव्या शर्मा, शिव ओम, अवतार, सुनील, आदि, अंकराज, अजय, सुमित, रणजीत, आयुष, रसल कुमार, मनदीप, जीवन, मुकेश, विनोद, मोहन, सतनाम, दीपक, कमल, कुलवंत, गुरदेव, मोहिंदर, सुरजीत, विजय, केवल, जीवन, संदीप, अनिकेत, रामेश्वर, कमल, मनी, बिंटू, अजय, रिशू, विकास, सोनू, संजय, प्रवीण, गणेश, अमृतपाल, विकास, निर्मल, हरीश, सुनील, नरेश, अशोक, भजन, रजिंदर, मोहम्मद राजिव, राजेश, साहिल, सुनील, दुनेश, विनोद, पवन, दवेंद्र, जोगिंदर, राजेश, सुनील, संजीव, अशोक, जसप्रीत, रणजीत, विनय, शिव, जसविंदर, अविनाश, रिशू, निक्कू राम, हेमराज, जसविंदर, हरविंदर, हेमंत सहित 102 युवाओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया।

कैप्शन : यूथ इंटक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते युवा व रक्तदाताओं को सम्मानित करते दून विधायक तथा यूथ इंटक प्रदेशाध्यक्ष।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *