पट्टा जोहड़जी- सुआ सड़क की सुध ले सरकार- इंद्र सिंह ठाकुर

लोक निर्माण विभाग कसौली मंडल व उप मंडल चंडी के अधीन पट्टा से जोहड़जी धार्मिक स्थल की ओर जाने वाली सड़क अनेक स्थानों पर खस्ताहाल है। इस के कारण धर्मिक स्थल जोहड़जी में दो अप्रैल से लगने वाले धार्मिक मेले में अपने वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी से जूझना पड़ेगा।
आलम यह है कि बीते दिनों हुई बरसात के बाद महीनों गुजर जाने के बाद भी विभाग इसे दुरुस्त करने में देरी कर रहा है। मात्र इसे सिर्फ काम चलाऊ आवाजाही के लिए ही खोला गया है। मेहलोग विकास मंच के अध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष खुर्मिन्दर सिंह सिसोदिया, बाड़ियाँ पंचायत की प्रधान रंजना कश्यप, गोयला के प्रधान मदन वर्मा, इंस्पेक्टर राम लाल ठाकुर, समाजसेवी रमेश रघुवंशी ने बताया कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल जोहड़जी साहिब में हर तीसरे वर्ष आयोजित दो सप्ताह तक चलने वाले ऐतिहासिक मेला 2 अप्रैल से आरंभ होने वाला है। यह मेला पिछले पांच सौ वर्षों से आयोजित होता आ रहा है।
पट्टा से आगे जोहड़जी तक 9 किलोमीटर सड़क भारी बरसात के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। लोगो का कहना है लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन तो घुमाई परंतु उससे सड़क के किनारे की नालियों को लेवल करके खत्म कर दिया है। जिससे बरसात में फिर सड़क बह जाएगी व डंगे बैठ जाएंगे। चार पांच मोड़ अत्यंत डरावने है। सड़क को पहाड़ी की तरफ खुदाई करके छोटे वाहनों के योग्य बनाया गया इस मार्ग पर बड़े वाहनों को पास देने के लिए जगह नहीं है। कई जगह वाहनों को काफी आगे पीछे करके पास देना पड़ता है। लोक डाउन कोरोना काल के बाद इस वर्ष मेले में लाखों श्रद्घालुओं के आने की संभावना है। जोहड़जी तीर्थस्थल के पास आधा किलोमीटर पहले तक ही बड़े वाहन जा रहे है जिस कारण मेले में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या रहेगी। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर तक लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण घंटो जूझना पड़ता है। उधर दूसरी तरफ रावण की जोहड़ी ढकरियाना की तरफ से भी बड़े वाहन सुआ तक ही आते है। सुआ से जोहड़जी 6 किलोमीटर रोड पर पिछले 5 जुलाई 2023 से बसे नहीं चली है। राम लाल ठाकुर ने बताया इस बाबत उन्होंने सरकार के सचिवालय में स्थापित शिकायत निवारण केंद्र 1100 पर शिकायत दर्ज करवाई परंतु आज तक कार्यवाही नहीं हुई है। इस सड़क की सही ढंग से मुरम्मत हो जाये तो पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। मेहलोग विकास मंच के अध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मेले के दृष्टिगत इस सड़क की सुध लेने का अनुरोध किया है।
बॉक्स:
उधर इस संबंध में लोक निर्माण विभाग चंडी के सहायक अभियंता सतीश शर्मा ने बताया कि मेले के दृष्टिगत पट्टा जोहड़जी सड़क को चौड़ा करने के लिए जेसीबी लगा दी है। सुआ जोहड़जी सड़क को मेले से पूर्व बस व बड़ी गाड़ियों के चलने योग्य कर दिया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *