प्रवीण शर्मा प्रचंड समय बददी
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गनोल और सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल नालवा गड़खल में उप मंडलाधिकारी कसौली नारायण चौहान की अध्यक्षता और कुशल मार्गदर्शन में विशेष जन जागरण अभियान के अंतर्गत लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया ।
इसमें में मतदाताओं को 1 जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनावों में बढ़-चढ़कर शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। स्वीप टीम के नोडल अधिकारी जगदेव चंद शर्मा और सदस्य देव दत्त शर्मा ने दोनों संस्थानों में युवाओं को मतदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यदि हम अपने मत का विवेकपूर्ण तरीके से मतदान करें तो एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण होगा।उन्होंने कहा कि जो युवा 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने जा रहे हैं वे सभी अपने बूथ लेबल अधिकारी से सम्पर्क कर अपना वोट बनवा कर इस महायज्ञ में अपने मत की बहुमूल्य आहुति दे कर अपने देश के प्रति कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए आज ही कृतसंकल्प हो जाएं साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि हर परिवार का हर पात्र मतदाता निर्धारित तिथि पर मतदान अवश्य करे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन सब जन घर से निकल कर अपने मन पसंद उम्मीदवारों का चयन अपने मत से करें, साथ ही उन्होंने सन्देश दिया कि हमें अपने मत की कीमत को समझना होगा। आज के इस कार्यक्रम में दोनों संस्थानों में मेरा पहला वोट देश के लिए विषय पर पोस्टर मेकिंग,ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग निमंत्रण पत्र मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा दोनों संस्थानों में मतदान के लिए कुछ गतिविधियों द्वारा भी युवाओं का ध्यानाकर्षण किया गया।दोनों संस्थानों में इस आयोजन के प्रति खासा उत्साह देखा गया।आज के कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके कुछ युवा छात्र-छात्राओं और उपस्थित गनोल पंचायत के लोगों को स्वीप टीम द्वारा मौके पर ही वोट बनाने की ऑन लाइन प्रक्रिया से भी अवगत करवाया गया।और ऑन लाइन मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया का भी एक प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम की शुरूआत कसौली निर्वाचन क्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर जगदेव चंद शर्मा ने अपने सम्बोधन से की। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं भी निष्पक्ष और निर्भय होकर मतदान करने के लिए तत्पर रहना है और अपने आसपास के लोगों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करना है।आज इस कार्यक्रम में दोनों स्कूल के प्रधानचार्य अनूप शर्मा,सुभाष शर्मा सभी स्टाफ सदस्य गनोल पंचायत बी एल ओ चन्द्र कांता व स्वीप टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।