
शिमला 05 जून । विश्व पर्यावरण दिवस पर दाडगी स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। जिसमें विद्यालय की एनएसएस, इको क्लब , स्काउट एंड गाइड इकाई और चारों सदनों के विद्यार्थियों ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमें नारा लेखन में रितिका ,भूमिका और पुनीत ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में अनुराधा ने प्रथम चेतना ने दूसरा और भूमिका शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रितिका, सानिया, रिया कंवर , ज्योति, चेतना ने आज के संदर्भ में पर्यावरण की प्रासंगिकता विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ के साथ-साथ विद्यालय परिसर की सफाई भी की। साथ ही सड़क में बिखरे पॉलीथीन एवं कचरे को कपड़े के बोरों में डालकर उन्हें चिन्हित स्थानों पर समाप्त किया गया। प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार वर्मा ने सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों से आहवान किया कि विद्यालय में लगाए गए औषधीय पौधों की एक शिशु के रूप में देखभाल करें। एनएसएस प्रभारी धर्मप्रकाश वर्मा ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य पर्यावरण के मुद्दों पर वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करना है। इस अवसर पर सुन्नी भज्जी वन मंडल के अधिकारी, सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे