आपदा प्रभावित परिवारों को मिला आश्रय व भूमि आवंटन – राम कुमार चौधरी

आपदा प्रभावित परिवारों को मिला आश्रय व भूमि आवंटन – राम कुमार चौधरी

दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि वर्ष 2023 में प्रदेश में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से दून विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा था। इस आपदा में क्षेत्र के कई मकान पूर्णतः या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।
विधायक ने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विकास खण्ड पट्टा में वर्ष 2023-24 में 228 घरों तथा वर्ष 2024-25 में अब तक 287 घरों के स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की जन-जन को राहत प्रदान करने वाली योजनाएं के प्रभावी क्रियान्वयन और संवेदनशील प्रशासन की देन है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कृष्णगढ़ तहसील के अंतर्गत वर्षा जनित आपदा में 150 मकान पूरी तरह और 270 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे। इनमें से 18 प्रभावितों ने भूमि आवंटन के लिए आवेदन किया था। इनमें से 09 पात्र लाभार्थियों को गत दिवस भूमि के आवंटन पत्र प्रदान किए गए हैं, शेष पात्र लोगों को भी शीघ्र ही भूमि आवंटित कर दी जाएगी।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों के साथ है और उन्हें यथासंभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सीमित संसाधनों के बावजूद आपदा राहत कार्यों को प्राथमिकता प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उस समय 4500 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की गई, जिसे समयबद्ध रूप से लागू भी किया गया। इसके तहत प्रभावितों को राहत राशि एवं अन्य सहायता त्वरित रूप से उपलब्ध करवाई गई।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुआवज़ा राशि को एक लाख 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 07 लाख रुपए किया, ताकि प्रभावितों को वास्तविक व व्यावहारिक सहायता मिल सके। यह निर्णय आपदा पीड़ितों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बाड़ियां की प्रधान रंजना, ग्राम पंचायत बाड़ियां के उप प्रधान नायक राम, पूर्व प्रधान सोनू, बीडीसी सदस्य प्रेमचंद, ग्राम पंचायत लोदी माजरा के पूर्व प्रधान रामलाल, ग्राम पंचायत ढकरियाणा के पूर्व प्रधान सोहनलाल वर्मा, खंड विकास अधिकारी पट्टा कुलदीप सिंह, वार्ड सदस्य यशिका गुप्ता, चमन लाल, देवेंद्र तथा समाजसेवी लक्की उपस्थित थे।
.0.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *