बीरबल शर्मा
मंडी, 15 मार्च। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ,एसपीयू, से जुड़े कई मुद्दों को लेकर प्रति कुलपति प्रो अनुपमा सिंह ने मंडी प्रवास पर आए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को एक ज्ञापन सौंपा।
इस बारे में राज्यपाल से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने बताया की उन्हें सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया और कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को राज्यपाल के समक्ष प्रमुखता से रखा। इनमें एसपीयू मंडी जेओ आईटी के रिजल्ट को घोषित करने की सरकार से अनुमति, एसपीयू मंडी में 100 से अधिक शिक्षकों और गैर शिक्षक वर्ग के खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करना, इसके परिसर निर्माण के लिए चिन्हित 478 बीघा भूमि को एसपीयु मंडी के नाम हस्तान्तरित करना, एचपीयु शिमला द्वारा एसपीयू मंडी के बी.एड. स्टूडेंट्स से ली गई 3.5 करोड रुपए की लेवी को एसपीयू को हस्तान्तरित करवाना और एसपीयू को बजट सत्र 2024-2025 में बढ़ोतरी करवाना इत्यादि शामिल थे।
प्रो० अनुपमा सिंह ने राज्यपाल को एसपीयु मंडी की हाल ही की प्रमुख उपलब्धियां के से भी अवगत कराया जिसमें एसपीयु मंडी को यूजीसी से 20 करोड रुपए की ग्रांट मिलना तथा यूजीसी द्वारा बनाई गई 20 यूनिवर्सिटीज की टीम में एसपीयू मंडी का चुना जाना और विकसित भारत कार्यक्रम में एसपीयू की शत प्रतिशत भागीदारी शामिल है। राज्यपाल जो की एसपीयू मंडी के चांसलर भी हैं ने एसपीयू को 20 करोड़ रुपए की ग्रांट मिलने और यूजीसी की 20 यूनिवर्सिटीज की टीम में एसपीयू मंडी का नाम शामिल होने पर खुशी जहिर की है। प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने आगे बताया कि 1 अप्रैल 2024 को एसपीयु मंडी स्थापना दिवस समारोह आयोजित करेगा और इस समारोह में महामहिम राज्यपाल को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आधारित रूप से आमंत्रित किया गया है।
प्रतिनिधिमण्डल नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर से भी मिला और उन्हें एसपीयू मंडी के मुख्य मुददों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर डॉ पवन कुमार चाँद (डीन छात्र कल्याण), डॉ योगेश शर्मा (सहसचिव), डॉ. परीक्षित शर्मा (सहायक सचिव), दीपक पूरी (अधीक्षक) एवं एसपीयु मंडी का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।