प्रदेश के शिमला और सोलन जिला के युवक और युवती से साइबर ठगों द्वारा टेलीग्राम पर फर्जी लिंक के जरिए 32.80 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत ठगी का शिकार हुए पीडि़त युवक और युवती ने साइबर पुलिस के पास दर्ज करवाई है। साइबर पुलिस ने ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए शातिरों द्वारा ठगी गई राशि में से 7.73 लाख रुपए की राशि को होल्ड करवा दिया है। बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने दो अलग-अलग मामलों में शिमला के एक युवक और सोलन की एक युवती को टेलीग्राम पर फर्जी लिंक भेज गूगल रेटिंग बढ़ाने का झांसा देकर शुरुआत में दो से तीन हजार रुपए इनवेस्ट करवाए। उसके बाद शातिरों ने दोनों को झांसे में फंसाने के लिए कुछ राशि बढ़ाकर उन्हें दे दी। शातिरों युवक और युवती को झांसे में फंसा करीब 32.80 लाख रुपए की राशि इनवेस्ट करवाकर चूना लगाया है। साइबर ठगी की दो मामलों की शिकायत साइबर पुलिस थाना शिमला में आई हैं, जिसमें से शिमला एक युवक ने साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि साइबर ठगों के झांसे में आकर उसने शातिरों के खातों में 16.30 लाख रुपए जमा करवा दिए।
इसके अलावा दूसरे मामले में सोलन की एक युवती ने साइबर पुलिस थाना दी शिकायत में बताया कि साइबर ठगों के झांसे में आकर उसने शातिरों के बैंक खातों में लगभग 16.50 लाख रुपए जमा किए हैं। उधर, एसपी साइबर क्राइम भूपेंद्र नेगी का कहना है कि साइबर पुलिस थाना शिमला में दोनों मामलों में 420 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों के खातों में 7,73,594 रुपए की राशि होल्ड करवाई हैं। एसपी ने बताया कि साइबर ठगों की धर पकड़ के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध है कि साइबर अपराधियों द्वारा दिए जाने वाले किसी भी प्रलोभन व झांसे में न आए और किसी भी साइबर अपराध के घटित होने पर आप अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करें।