सरकार का पता नहीं, पर अफसर अपना भविष्य खराब न करें, नेता प्रतिपक्ष जयराम की चेतावनी

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायकों के साथ प्रेस वार्ता में राज्य सरकार के अफसरों को चेतावनी दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता पहले ही खत्म हो चुकी है, लेकिन अब बहुमत भी नहीं है। इस सरकार का कोई भविष्य नहीं है। इसलिए अफसर ये ध्यान रखें कि इस सरकार के चक्कर में अपना भविष्य खराब न करें।

कुछ अधिकारी सीमाएं लांघ रहे हैं। प्रेस वार्ता मैं जयराम ठाकुर के साथ विधायक विपिन परमार, सतपाल सत्ती, बलबीर वर्मा डॉक्टर जनक राज इंद्र सिंह गांधी और दिलीप ठाकुर इत्यादि मौजूद थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को भाजपा ने कमजोर नहीं किया बल्कि सरकार में कांग्रेस विधायकों ने जो जलालत जली है इसका स्तर इतना था कि कांग्रेस के विधायकों ने पार्टी एजेंट को दिखाकर भाजपा प्रत्याशी को वोट किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग भाजपा पर सरकार को गिराने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी स्थिति का आकलन करने की जरूरत है। कांग्रेस के इन बागी नेताओं ने पार्टी के आधिकारिक एजेंट को वोट दिखाकर क्रॉस वोटिंग की। इन नेताओं का कहना है कि सरकार ने इन्हें बुरी तरह से जलील किया गया। ऐसे में इनके पास कोई और रास्ता नहीं था। जयराम ठाकुर ने इन बागी नेताओं के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा का साथ दिया है। ऐसे में भाजपा भी विधायकों को मान सम्मान देगी।

पार्टी हाईकमान भी इन नेताओं के विषय में विचार करेगा और विधानसभा उपचुनाव में सरकार को जवाब दिया जाएगा। मंडी लोकसभा सीट से पूर्व जयराम ठाकुर को बतौर उम्मीदवार उतरने की खबरों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंडी लोकसभा में भाजपा के पास अनेक कर्मठ कार्यकर्ता है। प्रदेश में जैसे हालात बने हुए हैं, ऐसे में भाजपा हो या कांग्रेस कोई भी पार्टी, अपने विधायक को लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर नहीं उतारेगी। प्रत्याशियों के मामले में भाजपा उनसे पहले ही आगे है। भाजपा ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं, वहीं दो अन्य सीटों पर भाजपा आलाकमान जल्द ही उम्मीदवारों के नाम तय करेगा। अब कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। जयराम ने कहा कि कांग्रेस जिन पर दाव खेलने जा रही थी, अब उन विधायकों को मैदान में नहीं उतार पा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *