बी.बी.एन.21 मार्च (पुष्पिंदर कौर )भाजपा जिला सोलन कार्यकारिणी सदस्य एवम दून हल्के के तेजतर्रार कई पदों पर आसीन रहे कृष्ण कौशल महाराज ने कहा है कि प्रदेश में सरकार द्वारा सरकारी डिपुओं पर बायोमैट्रिक मशीनें उपलब्ध है वहां पिछले कुछ दिनों से सरकार की तरह ख़राब चल रही है। जिससे आप जनता को अपने राशन लेने में बहुत सी मुश्किल आ रही है।पिछले 10 दिनों में पूरे प्रदेश में एक भी सरकारी डिपुओं में यह मशीन बिलकुल नहीं चल रही है। कृष्ण कौशल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देशभर में 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन दिया जा रहा है। जिससे सुखु सरकार मोदी द्वारा ग़रीब लोगों को यह राशन देने में भी विफल हो रही है। पूरे प्रदेश के सभी सरकारी डिपुओं पर हर दिन उपभोक्ताओं की लंबी लंबी कतारें लग रही है। घंटों इंतज़ार करने के बाद डिपो संचालक उपभोक्ताओं को राशन नहीं दे पा रहे हैं। प्रदेश भर में उपभोक्ता द्वारा डिपो धारकों के साथ हाथापाई करने की सोचना भी मिल रही है सरकार पर सवाल उठाया कि क्या आई.टी. स्थल का विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं है। सरकार के प्रति लोगों में काफ़ी ग़ुस्सा है और हाल ही में लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता अपना हिसाब इस सरकार से चुकता करेगी। क्यूकी यह सरकार झूठे वादो के साथ सता मे आई है।सुखु सरकार से लोगो की माँग है कि यह तो शीघ्र सर्वे समस्या से निजात दिलाए या अन्य विकल्प से राशन वितरित की अनुमति दें lपूरे प्रदेश में सुखु सरकार द्वारा चरमराई पी.डी.एफ राशन की स्थिति – कृष्ण कौशल
बी.बी.एन.21 मार्च (पुष्पिंदर कौर )भाजपा जिला सोलन कार्यकारिणी सदस्य एवम दून हल्के के तेजतर्रार कई पदों पर आसीन रहे कृष्ण कौशल महाराज ने कहा है कि प्रदेश में सरकार द्वारा सरकारी डिपुओं पर बायोमैट्रिक मशीनें उपलब्ध है वहां पिछले कुछ दिनों से सरकार की तरह ख़राब चल रही है। जिससे आप जनता को अपने राशन लेने में बहुत सी मुश्किल आ रही है।पिछले 10 दिनों में पूरे प्रदेश में एक भी सरकारी डिपुओं में यह मशीन बिलकुल नहीं चल रही है। कृष्ण कौशल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देशभर में 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन दिया जा रहा है। जिससे सुखु सरकार मोदी द्वारा ग़रीब लोगों को यह राशन देने में भी विफल हो रही है। पूरे प्रदेश के सभी सरकारी डिपुओं पर हर दिन उपभोक्ताओं की लंबी लंबी कतारें लग रही है। घंटों इंतज़ार करने के बाद डिपो संचालक उपभोक्ताओं को राशन नहीं दे पा रहे हैं। प्रदेश भर में उपभोक्ता द्वारा डिपो धारकों के साथ हाथापाई करने की सोचना भी मिल रही है सरकार पर सवाल उठाया कि क्या आई.टी. स्थल का विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं है। सरकार के प्रति लोगों में काफ़ी ग़ुस्सा है और हाल ही में लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता अपना हिसाब इस सरकार से चुकता करेगी। क्यूकी यह सरकार झूठे वादो के साथ सता मे आई है।सुखु सरकार से लोगो की माँग है कि यह तो शीघ्र सर्वे समस्या से निजात दिलाए या अन्य विकल्प से राशन वितरित की अनुमति दें l