हिमाचल में राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर जारी सभी अटकलों पर विराम लग गया है। कांग्रेस हाईकमान ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। सिंधवी आज शिमला में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस के कई दिग्गज शिमला पहुंच रहे हैं। इनमें हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला शामिल हैं। सोनिया गांधी राजस्थान से नामांकन दाखिल कर रही हैं। गौरतलब है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और इस वजह से राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है।